छत्तीसगढ़

248 ने लगवाया टीका पहले 2 दिन में२४ ने पहले २ दिन में बदला लिया

248 ने लगवाया टीका पहले 2 दिन में
अजय शर्मा सबका संदेश ब्यूरो चीफ जांजगीर
जांजगीर चांपा जिले में टीकाकरण का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है इसके लिए नई लक्षित अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के युवा सदस्य बिल्कुल भी रुचि नहीं देख रहे हैं जिसमें पहले 2 दिन में केवल 248 लोगों को ही टीका लग सका है जबकि जिले में अंत्योदय कार्ड धारी युवाओं की संख्या 3 लाख के करीब बताई जा रही है लेकिन टीकाकरण को लेकर नुकसान होने की अफवाहों के चलते लोग सामने नहीं आ रहे साथ ही टीकाकरण केंद्र भी बहुत कम बनाए गए हैं जो ज्यादातर लोगों के लिए दूर है और आवागमन के साधन नहीं होने के कारण भी टीकाकरण जोर नहीं पकड़ सका है टीकाकरण के लिए शासन द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पात्र घोषित करने के बाद इसमें गति आने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन वास्तविक इसके उलट ही हो रहा है पहले दिन तो किसी तरह टीकाकरण के लिए बनाए गए 9 केंद्रों में 164 लोग पहुंच गए थे लेकिन दूसरे दिन केवल 84 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे जिससे लक्षित वर्ग के बीच टीकाकरण को लेकर रुचि नहीं होने की बात सामने आ रही है बताया जा रहा है कि टीका को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कई तरह के अफवाह चल रहे हैं कई लोग बोल रहे हैं सरकार गरीब लोगों को मारने के लिए आरक्षण दिया है जिसके कारण दूरी बना रहे हैं अफवाहों में सबसे ज्यादा जोक्स बात सामने आ रही है उसमें टीका को युवाओं के लिए असरकारक नहीं होना बताया जा रहा है साथ ही कोरोना बीमारी पर टीका का प्रभाव नहीं पड़ने वाला है पहले गरीब जनता को सरकार टीका लगवाने के लिएपहले बोल रहा है ताकि गरीब लोग मर जाएंगे ऐसी अफवाह फैला रहे हैं गांव गांव में ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के अफवाहों को जन्म दे रहे हैं और लोग इस झांसे में आकर टीका लगवाने से बच रहे हैं अफवाहों के कारण टीकाकरण में गति नहीं आ पा रही है।

Related Articles

Back to top button