मुलमुला थाना प्रभारी पर वसूली का आरोप लगाने वाले तथाकथित व्यक्ति ने अब तक उच्चाधिकारियों से नहीं किया शिकायत मनगढ़ंत बयान बाजी कर पुलिस को बदनाम करने की रचना साजिश The so-called man who accused Mulamula police station in-charge so far has not complained to the higher officials, by fabricating a fabricated statement, conspiracy to defame the police.

मुलमुला थाना प्रभारी पर वसूली का आरोप लगाने वाले तथाकथित व्यक्ति ने अब तक उच्चाधिकारियों से नहीं किया शिकायत मनगढ़ंत बयान बाजी कर पुलिस को बदनाम करने की रचना साजिश
सबका सँदेश जिला ब्यरो
कान्हा तिवारी
दरअसल जांजगीर चांपा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, पुरे जिले में 13 अप्रैल से 06 मई तक के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है, और जिले के शराब दुकान बंद है, ऐसे में जिले में महुवा शराब की तस्करी बढ़ गई है, जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस कि पेट्रोलिंग टीम अपने अपने क्षेत्रों में गस्त कर महुवा शराब तस्करों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर रही है, मुलमुला थाना की पुलिस टीम अपने क्षेत्र कि पेट्रोलिंग कर रही थी, तो पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिला था कि,पौना निवासी शिव प्रसाद पटेल महुआ शराब की बिक्री कर रहा है, जिसमे पेट्रोलिंग के दौरान रेड कार्यवाही की गयी, जिसमे आरोपी के कब्जे से 5 लीटर की जरीकेन मे 2लीटर हाथ भट्टी द्वारा बनाया गया अवैध महुआ शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम 34(1)के तहत कार्यवाही की गयी है | इस मामले में पकड़े जाने के बाद आरोपी शिव प्रसाद पटेल ने पुलिस पर आरोप लगाना शुरू कर दिया आरोपी ने फॉर्मूला थाना प्रभारी और स्टॉप पर ₹50000 की मांग करने का आरोप लगाया है मगर उसने अब तक किसी भी अधिकारी से लिखित या मौखिक शिकायत नहीं की है केवल मनगढ़ंत बयानबाजी कर पुलिस को बदनाम करने की साजिश रच रहा है। इस संबंध में एसडीओपी माधुरी धीरही ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले मे आबकारी अधिनियम 34(1)की कार्यवाही की गई है, आरोपी द्वारा 50 हजार थाना प्रभारी को कार्यवाही नहीं करने के लिए दिए रकम का कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर जाँच कर उचित कार्यवाही किया जायेगा |