छत्तीसगढ़

18+ कोविड टीकाकरण की हुई शुरुआत,बस्तर ब्लॉक में बड़े आमाबाल से हई शुरुआत18+ को विभाजित टीकाकरण की हुई शुरुआत, बस्तर ब्लॉक में बड़े आम्बल से हई शुरुआत

*18+ कोविड टीकाकरण की हुई शुरुआत,बस्तर ब्लॉक में बड़े आमाबाल से हई शुरुआत*

बस्तर ब्लॉक अन्तर्गत भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े आमाबाल में 2 मई एवं 3 मई को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की गई। जिला स्वास्थ्य समिति के तात्वाधन में आयोजित 18+ टीकाकरण की शुरुआत अंत्योदय कार्ड धारकों से की गयी जिसमें 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम के कुल 161 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया।शासन के योजना अनुसार तीसरे चरण में 18वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की शुरुआत 2 मई से प्रारंभ की गयी है। राज्य सरकार ने उपलब्ध वेक्सीन की कमी एवं भीड़ ना हो इसलिए अन्त्योदय कार्ड धारकों से टीकाकरण की शुरुआत की है। बता दें कि इसके बाद अगले चरण में बीपीएल कार्ड धारकों को टीकाकरण किया जायेगा।

*टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण की जानकारी लेने एसडीएम गोकुल रावटे भी पहुंचे,पंचायत इंस्पेक्टर दिनेश साहू एवं एबीओ सुशील तिवारी सुबह से पहुंच कर बनायी व्यवस्था*

दिनेश साहू एवं सुशील तिवारी के द्वारा बड़े आमाबाल केन्द्र में टीका सभी हितग्राहियों को लगे इसके लिए सुबह से ही समुचित व्यवस्था करवाया गया ,केन्द्र मे पहले दिन 111 एवं दूसरे दिन 50 लोगों को टीका लगा, टीका लगने के दौरान सभी ने सोशल डिसटेंस का पालन किया।वहीं व्यवस्था के लिए भानपुरी के पुलिस जवान भी केन्द्र में उपस्थित रहे।

*टीकाकरण करवाने में सरपंच नंदकिशोर बघेल,प्रिसिंपल साहू सचिव विदयाधर नेताम, आयतू राम एवं पंच दया राम दिवान ने किया बेहतर कार्य*

बता दें कि टीकाकरण केन्द्र हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसिंपल कृष्णा साहू स्वयं केन्द्र में रहकर लोगों को टीका लगवाने हेतू प्रेरित करते नजर आये, पूरे दिन वे टीकाकरण में लगे कर्मचारीयों के चाय पानी की व्यवस्था करवाते रहे,टीकाकरण के लिए दयाराम दिवान ने घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया,

टीकाकरण में वेक्सीन कर्मी डॉ रोशन वर्मा,कमला कश्यप, जी तेता, के साथ ही जी एल सारथी, मुरारीप्रसाद पांडेय,झुनकी बन्छोर,नबीना भारती, रमली मंडावी,उजरबती नाग, मंगलबती नाग, सरिता कश्यप, गजमती बघेल, प्रेम कश्यप, रामगोपाल पैकरा,अनंत सांडिल्य,भेसज पांडेय ने टीका लगवाने के साथ ही लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति दिवान, प्रेमबती नेगी, कलसी पटेल, बबीता बघेल, दयमती कश्यप, बुदनी बघेल के साथ ही मितानीन बबीता पटेल, मीना बघेल, सतो कश्यप एवं डमरू दिवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इन्होंने गांव के पारा-पारा जाकर लोगों को टीका लगवाने हेतू केन्द्र लेकर लाने में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button