छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नगर के सुलभ शौचालयों में भारी अव्यवस्था

सुलभ में नही रहता पानी, बदबू से भी लोग रह रहे हैं परेशान

भिलाई। नगर निगम द्वारा संचालित सुलभ शौचालय जिनकों ठेके में दिया गया है, वहां की स्थिति बद से बद्तर हो गया है। यूरिन और शौच करने के बाद व्यक्यिों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पानी सहित अन्य व्यवस्था के नाम पर कुछ भी यहां नही है। सुबह हो या शाम हो किसी भी समय यहां पानी नही रहता है इसके कारण शौचालय बदबू से बजबजाते रहता है और भारी दुर्गंध आते रहता है। वहां बैठे केयर टेकर भी सीधा कहता है कि पानी नही आ रहा है तो हम क्या करें? हम तो उपरी लेबल पर शिकायत कर चुके है लेकिन कोई सुनता ही नही। वहीं निगम प्रशासन द्वारा इन सुलभ शौचालय से संबंधित प्रेस करने वाला एक सूचक बोर्ड लगाया गया है, व्यवस्था अच्छी है तो हां और संतुष्ट नही है तो ना का बटन दबाये लेकिन कई स्थानों पर ये बोर्ड भी खराब पड़ा है। आखिर ऐसी अव्यवस्था इन शौचालयों में क्यों है और निगम का कौन सा अधिकारी इसका इंचार्ज है, और वह इंचार्ज आखिर इस ओर ध्यान क्यों नही दे रहा है। किसी भी प्रकार का किसी भी निगम अधिकारी व कर्मचारी या ठेकेदार पर कार्यवाही होने पर इनका यूनियन एक हो कर उस अधिकारी और कर्मचारी को बचाने का कार्य करते है और एकजूट होकर काम बंद करने और हड़ताल करने की धमकी देने लगते है। श्रम कानून के तहत सभी लोगों को 8 घंटा काम करने का नियम है लेकिन सफाईकर्मी कुछ ही घंटे काम करते है, निगम अधिकारी व सफाई  कराने वाले इंचार्ज पूरा आठ घंटा कार्य आखिर इनसे क्यों नही करा पाते। आखिर वेतन तो हर माह  निगम इनको पूरा दे रहा है लेकिन ये कमी आखिर किसकी मिलीभगत से पूरा काम नही कर कुछ ही घंटों काम कर भाग जाते है, आखिर ऐसे कर्मियों को किसका संरक्षण प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button