केवल कागजों में ही चल रही है निगम की सफाई व्यवस्था
जगह जगह नाले और नालियां में बजबजा रही है गन्दगी
भिलाई। आने वाला समय वर्षा ऋुति का समय है। केरल तक मानसून पहुंच चुका है और शीघ्र ही अब यहां भी मानसून आने वाला है। नगर निगम के 70 वार्डों में शहरी एवं स्लम एरिया के नाले व नालियों की हालत बद से बद्तर है। नालियां जहां एक ओर बजबजा रही हैं, वही दूसरी ओर कागजों में ही अधिकारी व ठेकेदार नालियों को साफ सफाई कराने का कार्य कर रहे हैं और हर माह अपना बिल पास करवा रहे है। यहाँ तक की सीधे मुख्यमंत्री तक जाने वाली शिकायत 1100 नंबर को भी इन लोगो ने नहीं छोड़ा है, बिना सफाई किये सफाई की रिपोर्ट वहा भी पंहुचा दी जाती है, आखिरकार इसका खामियाजा आने वाले समय में आमजनता को बडी माहामारी के रूप में भुगतना पड़ेगा। निगम प्रशासन और जिम्मेदार लोग सिर्फ यही कहते फिर रहे हैं, कि समय समय पर नाले व नालियों की सफाई हो रही है। केम्प और खुर्सीपार की बात तो छोडिय़े निगम की चंद दूरी पर बसा आकाशगंगा, प्रियदर्शिनी परिसर, दक्षिण गंगोत्री और रेलवे ट्रेक से लगा नाला हमेशा जहां एक ओर गंदगी और गंदगी से आस पास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है, लेकिन निगम का यहां साफ सफाई कराने में कोई दिलचस्पी नही है। निगम अधिकारी केवल एक आध जगह सफाई कराकर उसी का फोटो खींचकर केवल समाचार पत्रों में देकर वे स्वयं अपना ही पीठ थपथपा रहे हैं। वहीं निगम क्षेत्र के बडे नालों में चाहे वह केम्प और खुर्सीपार, रिसाली या जुनवानी, खम्हरिया क्षेत्र के हो इन नालों में भी बड़े बडे लोगों का कब्जा हो गया है, जिस कारण भी साफ सफाई नही होने से नाले का पानी कई स्थानों पर जमा होकर इधर उधर यह नाले का पानी फैलने की और लोगोंं के घरों में घुसने की स्थिति है।