देश दुनिया

भीषण हादसा, जहाज से टकराने के बाद नाव पलटने से 26 की मौत 26 killed due to severe accident, overturning of the ship after hitting the ship

बांग्लादेश में क्षमता से अधिक भरी हुई एक स्पीड नौका बालू से लदे एक पोत से टकराने के बाद पलट गई. इस घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लापता हैं. पुलिस के अनुसार, यह नौका कथित रूप से अनुभवहीन नाबालिक लड़का चला रहा था. यह हादसा सोमवार सुबह बांग्लाबाजार फेरी घाट पर हुआ जब क्षमता से अधिक भरी स्पीड नौका की पोत से टक्कर हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने मौके पर पत्रकारों को बताया, ‘हमने 26 शवों को निकाला है और पांच लोगों को जीवित बचाया है, लेकिन स्पीड नौका की कई सवारियों के लापता होने की आशंका है, इसलिए खोज अभियान जारी है.’

नजदीकी फेरी टर्मिनल के पुलिस निरीक्षक आशिक-उर-रहमान ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि नौका का चालक अनुभवहीन नाबालिग लड़का था. उन्होंने बताया, ‘चश्मदीदों और पीड़ितों ने बताया कि नौका में 30 सवारियां सवार थीं और पोत मदरीपुर के शिबचर शहर के पास पद्म नदी में बालू ले जा रहा था.’ अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button