छत्तीसगढ़

संस्कार भारती परिवार ने समाज को कोरोना महामारी से बचाव एवं टीकाकरण अभियान के लिए किया जागरूक Sanskar Bharti family made society aware for Corona epidemic prevention and vaccination campaign

संस्कार भारती परिवार ने समाज को कोरोना महामारी से बचाव एवं टीकाकरण अभियान के लिए किया जागरूक

 

सबका सँदेश रवि तंबोली
के साथ कान्हा तिवारी

रतनपुर -*संस्कार भारती परिवार कला के विकास के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन तो है ही लेकिन समाज के जनजागरण अभियान मे भी कभी पीछे नही रहता।समाज को कोरोना महामारी से बचाव एवं टीकाकरण अभियान मे जोड़ने एवं टीकाकरण के प्रभावी परिणाम का संदेश देने के उद्देश्य से संस्कार भारती रतनपुर के अध्यक्ष श्री शुकदेव कश्यप जी के नेतृत्व मे रतनपुर इकाई ने सामुहिक टीकाकरण करवाया जिसमे अध्यक्ष शुकदेव कश्यप, मंत्री दिनेश पांडेय, कोषप्रमुख मुकेश श्रीवास्तव, सदस्य सुनील सिंह राजपूत,श्रीमती नीलू पांडेय,ने कोविशिल्ड का दूसरा डोज लेकर लोगो से अपील की अधिक से अधिक संख्या मे टीकाकरण कराये।अफवाहों पर ध्यान न दे टीका का कोई दुष्प्रभाव नही है। बचाव ही कोरोना का इलाज है। संस्कार भारती की प्रमुख सदस्य एवं कोरोना वरियर्स श्रीमती माधवी कश्यप ने इस अभियान को सफल बनाने मे महती भूमिका निभाई।*

Related Articles

Back to top button