खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गांजा व देशी शराब के पाउच सहित आरोपी गिरफ्तार , Accused arrested with pouches of cannabis and country liquor

दुर्ग / मोहन नगर पुलिस ने गांजा और देशी शराब के पाउच सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अवैध मादक पदार्थ से भरे 3 बैग एवं 2 थैला ले जाने के लिए परिवहन का इंतजार करते आरोपी को संदेह के आधार पर मोहन नगर पुलिस ने हिरासत मे लेकर तलाशी लिया तो मादक पदार्थ मिला।
मोहन नगर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि रेलवे चालक परिचालक संयुक्त विश्राम गृह, दुर्ग के पास कोई अज्ञात व्यक्ति दुर्ग-पूरी ट्रेन से 03 बैग एवं 02 थैला लेकर उतरा है। जिसके अंदर अवैध मादक पदार्थ जैसा वस्तु है जो ले जाने के लिए साधन का इंतजार करते खड़ा है। इसकी जानकारी पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए रेड एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक की सामग्री के साथ रवाना हुए। मुखबिर के बताए अनुसार 3 बैग एवं 2 थैले के साथ एक व्यक्ति खड़ा मिला। जिससे पूछताछ करने पर बैग में घरेलू सामान होना तथा अपना नाम गोकुल कुमार पिता मैना कुमार उम्र 38 साल साकिन वार्ड 22 पुरानी शराब भट्टी के पास तितुरडीह दुर्ग के पास का होना बताया। जिसकी विधिवत तलाशी ली गई। जिसके कब्जे से देशी शराब एवं मादक पदार्थ गांजा रखना पाया गया एवं किसी भी प्रकार का सामग्री रखने का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कब्जे से 3 किलो गांजा मादक पदार्थ कीमती 30000 रुपए एवं देशी मदिरा कुल 445 प्लास्टिक पाउच प्रत्येक पाउच में 180उस कीमत 22250 रुपए को कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 134.21 धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट एवं 34,2 आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, सहायक उप निरीक्षक किरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, आरक्षक शकील खान, आरक्षक अरुण सिंह आरक्षक प्रदीप आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button