कोरोना नियंत्रण के साथ ही विकास कार्यों में भी विधायक सजग, MLA aware in corona control as well as development work
शहर विधायक ने 64 करोड़ के उन्नयन कार्य की देखी प्रगति
दुर्ग / पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच दुर्ग शहर में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की जा रही है। शुरुवात में बिगड़े हालातों से जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वास्थ्य अमले व जिला प्रशासन ने काबू करने में सफलता पाने की दिशा में लगातार प्रयास किया है।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा कोरोना पीडि़तों की मदद के अलावा शहर के विकास कार्यों के प्रति भी सक्रिय हैं उन्होंने लगातार सीएमएचओ कार्यालय में बैठक, अस्पतालों का दौरा व लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था कराने के साथ ही शहर में चल रहे अधोसंरचना निर्माण की भी लगातार मॉनिटरिंग करते हुए 42 एमएलडी फि़ल्टर प्लांटए अमृत मिशनए ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट के बाद उसी कड़ी में शहर के 64 करोड़ की लागत से चल रहे मुख्य मार्ग उन्नयन के कार्य का भी निरीक्षण किया। श्री वोरा ने बताया कि लगातार प्रयासों से एक बड़ी राशि दुर्ग शहरी क्षेत्र के लिए स्वीकृत कराई गई है जिसमें निर्माण कार्य की गुणवत्ता व जनता के लिए उपयोगिता से समझौता नहीं किया जाएगा। बहुत जल्द शहर एक स्मार्ट सिटी के रूप में नजर आएगा। मुख्य मार्ग के अलावा शहर के आंतरिक मार्गों के लिए भी 50 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है जिसमें ड्रेन टू ड्रेन स्मार्ट सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। नेहरू नगर से मिनीमाता चौक तक बन रहे मार्ग के निरीक्षण के दौरान ब्लाक अध्यक्ष अलताफ अहमद, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, शकुन ढीमर, प्रकाश गीते, अजय मिश्रा व एल्डरमैन अंशुल पांडेय मौजूद थे।