18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन हेतु नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गईDuty of Nodal Officers imposed for vaccination in the age group of 18 to 44 years
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन हेतु नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
बिलासपुर 02 मई। जिले में 1 मई से कोविड-1 सीसी9 अंतर्गत 18 वर्ष से 44 वर्ष बीसीतक लोगों का वेक्सीनेशन प्रारंभ कि बीवीया गया है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर टीकाकरण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर में बनाये गये पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या शाला एवं बालमुकुंद हायर सेकेन्डरी स्कूल तालापारा वेक्सीनेशन सेंटर के लिए नगर निगम की उपायुक्त श्रीमती सती यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 94060-81717 है। बिल्हा विकासखंड के हेल्थ वेलनेस सेंटर वैक्सीनेशन केन्द्र के नोडल अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा के उप अभियंता श्री महेश तिवारी बनाये गये हैं। इनका मोबाईल नंबर 96693-79140 है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलतरा, विकासखण्ड बिल्हा वेक्सीनेशन सेंटर के लिए जनपद पंचायत बिल्हा के उप-अभियंता श्री अमित परिहार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 98265-05287 है। पीएचसी-जयरामनगर, विकासखण्ड मस्तूरी वेक्सीनेशन सेंटर के लिए मस्तूरी जनपद पंचायत के उप-अभियंता श्री अमित द्विवेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 98271-84591 है।
इसी प्रकार पीएचसी-सीपत, विकासखण्ड मस्तूरी वेक्सीनेशन सेंटर के लिए मस्तूरी जनपद पंचायत के उप-अभियंता श्री टिकेन्द्र पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 75873-32328 है। पीएचसी-अमने एवं पीएचसी-करगीकला, विकासखण्ड कोटा वेक्सीनेशन सेंटर के लिए विकासखंड कोटा के ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री आनंद सिंह परिहार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 98279-00495 है। सीएचसी-तखतपुर एवं पीएचसी-सकरी, विकासखण्ड तखतपुर वेक्सीनेशन सेंटर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत तखतपुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.के.बांधे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 88396-29512 है।