छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

धर्मेंद्र बंजारे ने दुर्ग ग्रामीण वासियो के लिए जारी किया हैल्पलाईन नम्बर – 7224874050,Dharmendra Banjare has released helpline number for Durg Rural Residents – 7224874050

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के नेता  धर्मेंद्र बंजारे ( संभाग प्रवक्ता) ने अपने पुर्व प्रभार क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण विधानसभा वासियो के लिये अपने नम्बर को हेल्पलाइन नम्बर के रुप मे जारी किया है ।
साथ ही  धर्मेन्द्र बंजारे ने कहा इस संकटिय काल मे दुर्ग ग्रामीण एक विशेष क्षेत्र होने के बाद भी यहा के वासियो को विभिन्न परेसानीयो,व असुविधओ का सामना करना पड़ है इस लिए मैने अपना नम्बर को हेल्पलाइन नम्बर के रुप मे जारी कर रहा हू क्योकि दुर्ग ग्रामीण मेरा गृहक्षेत्र के साथ साथ मेरे राजनैतिक जीवन का प्रथम प्रभार क्षेत्र भी रहा है और आज जो कुछ भी हू वह दुर्ग ग्रामीण के जनता के बदौलत हू दुर्ग ग्रामीण वासियो द्वारा दिया गयाअसीमित प्रेम मेरे लिए उपकार से कम नही मेरा जीवन का अन्तिम सांस भी यदि दुर्ग ग्रामीण वासियो के काम आ सके तो मै उसे अपना सौभाग्य समझूँगा ।।

Related Articles

Back to top button