छत्तीसगढ़
केशकाल: युवा कांग्रेस के कार्यकताओं ने कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को करवाया जलपान

कोंडागांव/केशकाल। कोरोना वायरस को हराने के लिए पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी जान पर खेलकर ड्यूटी कर रहे हैं। इस दौरान दोनों विभागों के कर्मियों को कभी-कभी विपरीत परिस्थतियों का भी सामना करना पडता है। खास कर पुलिसकर्मियों की लगातार सड़कों पर रहकर कड़ी धूप में ड्यूटी देना किसी चुनौती से कम नहीं है।
जिसे देखते हुए रविवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशन पर केशकाल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अमीन पारेख के नेतृत्व में में उनकी टीम पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा के लिए सामने आयी हैं। युकां कार्यकर्ताओं ने डिपो चौक से नाका चौक तक शीतल पेय, बिस्कुट, मिक्सचर आदि का वितरण पुलिसकर्मियों के बीच किया। इस दौरान मुख्य रूप से अमीन पारेख, रोहित चौहान, विक्रम कुमार व युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।