छत्तीसगढ़देश दुनिया

टीकाकरण में आरक्षण पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का बयान- जिन लोगों की संक्रमित होने की अधिक सम्भावना है, उनको टीके की खुराक पहले लगना चाहिए भले ही वे किसी भी वर्ग या जाति के हो – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे

टीकाकरण में आरक्षण पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का बयान- जिन लोगों की संक्रमित होने की अधिक सम्भावना है, उनको टीके की खुराक पहले लगना चाहिए भले ही वे किसी भी वर्ग या जाति के हो – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे
– टीका का निर्णय अस्पताल में डॉक्टर करेंगे न कि बंद कमरे में बैठे नेता
– कोरोना का सामना राजनीति की जगह विज्ञान के आधार पर ही हो
– सरकार के ग़ैर-संवैधानिक, ग़ैर-वैज्ञानिक, अनैतिक और अपढ़ फ़ैसले को न्यायालय में चुनौती देंगे

कवर्धा: 2 मई 2021 जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ सरकार का टीकाकरण में आरक्षण लागू करने के फ़ैसले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिन लोगों की संक्रमित होने की अधिक सम्भावना है, उनको टीके की खुराक पहले लगना चाहिए भले ही वे किसी भी वर्ग या जाति के हों। कोरोना का सामना राजनीति की जगह विज्ञान के आधार पर ही होना चाहिए।

जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि संवैधानिक और नैतिक रूप से किसी भी शासक को यह तय करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता कि कौन जिये और कौन मरे। उपचार का केवल एक ही आधार होता है जिसे चिकित्सा की भाषा में ट्रीआज़ (Triage) कहा जाता है। अगर सर्वदलीय बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी हमारे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते तो उन्हें भी स्पष्ट हो जाता कि टीकाकरण में प्राथमिकता का आधार आर्थिक नहीं बल्कि व्यक्ति-विशेष की चिकित्सीय स्थिति ही होनी चाहिए। इसका आँकलन डॉक्टर करेंगे न कि मुख्यमंत्री।

जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि अगर सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं करती है तो अमित जोगी जी प्रदेश के एकमात्र क्षेत्रीय दल के अध्यक्ष के साथ-साथ एक वकील होने के नाते वे सरकार के इस ग़ैर-संवैधानिक, ग़ैर-वैज्ञानिक, अनैतिक और अपढ़ फ़ैसले को न्यायालय में चुनौती देंगे।

सुनील केशरवानी
जिलाध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे

Related Articles

Back to top button