देश दुनिया

जानिए अब तक किन जिलों में मतगणना स्थलों से मिले हैं कोरोना पॉजिटिव केस Know which districts have met Corona positive cases from counting centers so far

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) में सभी जगह मतगणना (Counting) चल रही है. इस दौरान कई जिलों से चुनाव परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं. लेकिन मतगणना स्थलों पर कोविड गाइडलाइन (COVID-19 Guidlines) के खुले उल्लंघन और अव्यवस्था ने लोगों को चिंतित कर दिया है. स्थिति ये है कि कई जिलों से मतगणना स्थल पर लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिल रहे हैं.

कानपुर में घाटमपुर में बने मतदान केन्द्र पर 14 एजेंट कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. ये मतगणना स्थल के बाहर एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाए गए. मतगणना एजेन्ट के पॉजिटिव पाए जाने से हड़कम्प मच गया है.

वहीं रामपुर मतगणना में लगे 9 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 8 शाहबाद और 1 मिलक में पॉजिटिव पाया गया है. आनन-फानन में पॉजिटिव कर्मचारियों की जगह दूसरे कर्मचारी लगाए गए.

 

सहारनपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

सहारनपुर में भी मतगणना स्थल पर टेस्टिंग के दौरान 4 कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सहारनपुर के सरसावा ब्लॉक के लिए डी.सी. जैन इण्टर कॉलेज में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चिन्नपा ने मतगणना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य गेट पर सामुदायिक डॉक्टर्स की देख रेख में कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

उन्नाव में आरओ और मेरठ में एआरओ मिले पॉजिटिव

उधर उन्नाव के मौरावां विकासखण्ड में भी काउंटिंग सेंटर पर 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एक आरओ और एक अन्य व्यक्ति एंटीजन में पॉजिटिव पाए गए हैं. डीएम रविंद्र कुमार, एसपी आनन्द कुलकर्णी ले रहे काउंटिंग स्थल का जायजा ले रहे हैं.

मेरठ मतगणना स्थल पर ARO समेत चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मतगणना कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया. पता चला कि रेंडम टेस्टिंग के दौरान ये चारों पॉजिटिव पाए गए. थाना सरधना क्षेत्र के मतगणना स्थल का मामला है.

इटाावा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पति कोरोना संक्रमित

वहीं इटावा जिले के बढ़पुरा तृतीय से कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार मंजू कटारे के पति कोरोना ग्रसित पाए गए हैं. महेश कटारे जिला पंचायत सदस्य पद के एजेंट हैं. डॉ. भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के समय वह जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए. महेश कटारे को होम आइसोलेट किया गया. यही नहीं इटावा के नवीन मंडी परिसर में चल रही मतगणना स्थल में जा रहे दो पोलिंग एजेंट कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं. इनकी गेट पर प्रवेश के समय एन्टीजिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दोनो एजेंट को होम आइसोलेट किया गया.

औरैया में बीडीओ पर गंभीर आरोप

इसी तरह औरैया के बीडीओ अश्वनी कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं. लोगों का आरोप ळै कि बीडीओ, अजीतमल कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मतगणना स्थल पर मौजूद हैं. बीडीओ की लापरवाही से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है. अजीतमल ब्लॉक का मामला हैँ.

हमीरपुर में भी 2 एजेंट कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. डॉक्टरों की टीम के एंटीजन टेस्ट के दौरान ये पॉजिटिव निकले. दोनों प्रधान प्रत्याशियों के एजेंट हैं. सरीला ब्लॉक के चंडौत और धौवल गांव के एजेंट हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button