रुझानों में BJP गठबंधन को जीत, CM सर्बानंद सोनोवाल बोले- लोगों ने फिर से विश्वास जताया BJP coalition wins in trends, CM Sarbananda Sonowal said – people expressed confidence again
असम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलने से गदगद मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विश्वास जताया कि भाजपा नीत गठबंधन राज्य में फिर से सरकार बनाएगा. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के रुझानों के मुताबिक, भाजपा नीत राजग कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन से आगे चल रहा है.
बता दें कि अब तब आए 119 सीटों के रुझानों में राजग को 77 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. सोनोवाल ने पत्रकारों से कहा, “लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है. हम पक्के तौर पर कह सकते हैं कि भाजपा असम में सरकार बनाएगी. हम अपने साझेदार एजीपी और यूपीपीएल के साथ सत्ता में वापस आ रहे हैं.”
चुनाव से पहले भाजपा ने दावा किया था कि उसका गठबंधन 100 सीटें जीतेगा. इस बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा, “रुझान पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में हैं. पार्टी अपना लक्ष्य हासिल करेगी. बहरहाल, हमें अंतिम परिणाम के लिए इंतजार करना होगा.” सोनोवाल माजुली विधानसभा क्षेत्र से अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं.