अस्पताल से आज कोरोना संक्रमित – 379 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए अस्पताल से आज कोरोनार्ट – 379 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,
अस्पताल से आज कोरोना संक्रमित – 379 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,
कोविड केयर सेंटर्स में – 837 और निजी अस्पतालो में – 89 बेड रिक्त,
जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल ईसीटीसी, कोविड केयर सेंटर्स में कोविड संक्रमित- 379 मरीजों का समुचित इलाज के फलस्वरूप स्वस्थ होने पर आज डिस्चार्ज किया गया।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोविड जिला अस्पताल ईसीटीसी और 12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल-1276 बेड और निजी अस्पतालो में 190 बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर्स में 837 बेड और 17 निजी अस्पतालों में 89 बेड रिक्त है।
आनलाईन उपलब्ध जानकारी के अनुसार शनिवार 01 मई सायं 6 बजे की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के ईसीटीसी में 80 बेड हैं इनमें से आईसीयू के 09 बेड में और आक्सीजनयुक्त 71 बेड में मरीज भर्ती हैं। यहां कोई बेड रिक्त नही है। जिले मे संचालित 12 कोविड केयर सेंटर्स में सामान्य वार्ड के – 845 बेड रिक्त है। इसके अलावा- 184 आक्सीजन युक्त सभी बेड में मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
निजी अस्पताल में उपलब्ध बेड –
जिले के- 17 निजी अस्पतालों में कुल- 190 बिस्तर कोविड उपचार के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें सामान्य वार्ड के 37 बेड और आक्सीजन युक्त 52 बेड रिक्त है। अद्यतन जानकारी वेबसाईट https://docs.google.com/spreadsheets/d/1TC0sCSnn7YtcMUFwNbEjX3k2_gm1TQa4XBUeJAZ7xbE/edit?usp=sharing पर उपलब्ध कराई है।