छत्तीसगढ़

1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर जांजगीर चापा जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया के द्वारा 23 मजदूरों को मास्क,चावल दाल आलू प्याज एवं राशन सामग्रियों का वितरण किया1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर जांजगीर आर्का जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष सिंह सिसोदिया के द्वारा 23 मजदूरों को वर्क, चावल दाल आलू प्याज और राशन के उपकरणों का वितरण किया गया।

1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर जांजगीर चापा जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया के द्वारा 23 मजदूरों को मास्क,चावल दाल आलू प्याज एवं राशन सामग्रियों का वितरण किया गया जिला अध्यक्ष ने कहा भारत मे पहिली मई दिवस 1 मई 1923 को लेबर पार्टी आफ हिंदुस्तान द्वारा मद्रास में मनाया गया यह प्रथम बार था जिसमे श्रम दिवस का प्रतीक लाल झण्डा का इस्तेमाल किया गया मजदूर हमारे समाज का वह तबका है जिस पर समस्त आर्थिक उन्नति टिकी होती हैं उद्योग , व्यापार, कृषि , भवन निर्माण,पुल एवं सड़को आदि का निर्माण में मजदूरों के श्रम का योगदान महत्वपूर्ण होता हैं इस अवसर पर अमित यादव, आदित्य सिंह, विक्रांत सिंह, विकास भारद्वाज विजय यादव, स्वपनिल सिंह उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button