Uncategorized
*लॉकडाउन में मोबाईल से दूर पारंपरिक खेलों में रुचि लेकर अवसर का लुफ्त उठा रहे ग्रामीण बच्चे*
देवकर/कोदवा:-भीषण गर्मी एवं लॉकडाउन में ग्रामीण अंचल के अधिकांश बच्चे आधुनिकता के दौर में मोबाईल की दुनिया से दूर होकर पारंपरिक खेलों में रुचि लेकर छुट्टियों का समय का जमकर आंनद उठा रहे है।वैसे तो कोरोना संक्रमण और प्रभावी पूर्ण लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण जनजीवन खासा प्रभावित है।जिसके बावजूद ग्रामीण बच्चे जमकर पारंपरिक दौर के खेलों में रुचि लेकर शारिरिक फुर्ती व मानसिक शक्ति को तन्दरुस्त कर रहे है।क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में शहरी एवं नगरीय इलाकों के बच्चे घरो में ही समय बिताकर मोबाईल की दुनिया मे खोये नज़र आ रहे है।जिससे शारिरिक व मानसिक रूप से नुकसान ऑनलाइन खेलो में अपनी बहुमुल्य समय को खराब कर रहे है।वही ग्रामीण बच्चे इसके उलट पारम्परिक खेलो की दुनिया मे लौटकर समय का सदुपयोग कर रहे है।