इस वर्ष एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू की गई है
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ खमरिया- क्षेत्र में दो दिन से हो बारिश से धान खरीदी केंद्र में रखी धान पूरी तरह से भीग गई है। समितियों के द्वारा रख रखाव के लिए समुचित व्यवस्था नहीं के बराबर होने से ऐसी स्थिति हुई है। उपार्जन केंद्र से नॉन के द्वारा धान का उठाव की गति धीमी होने के कारण ऐसी स्थिति हुई है। शासन के निर्देश पर इस वर्ष एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू की गई है। इसके तहत अब तक जिला सहकारी बैंक धनिया के अंतर्गत सोठी, धनिया, कुकदा सहकारी समिति में हजारों क्िवटल धांन का खरीदी की गई है। वहीं धांन का उठाव पिछले डेढ़ महीने से सिर्फ और सिर्फ मिलर द्वारा किया जा रहा है जबकि बिलासपुर क्षेत्र में मिलर कम है। इसके चलते केंद्रों में धान की आवक बढ़ने से धान जमा होने लगी है। इससे जहां अव्यवस्था हो रही है वहीं रखें धान की सुरक्षा में सेंध लग रहा है। गौरतलब है कि शासन की नियम के अनुसार समर्थन मूल्य में धान का उठाव 72 घंटे के भीतर किया जाना है लेकिन क्षेत्र में इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। बिटकुला के कृषक ईश्वर पाटनवार ने बताया कि सोठी धान खरीदी केंद्र में धान की रखरखाव के लिए प्रबंधन के द्वारा तैयारी नहीं करने के कारण धान भीग चुका है इसको लेकर समिति को ध्यान देना चाहिए। शिकायत पर धनिया के शाखा प्रबंधक मुकेश पांडेय निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अवस्था और धान की बोरियां को भीगे हुए देखकर फटकार लगाई। उन्होंन तिरपाल की व्यवस्था करने की बात कही।
धान खरीदी केंद्र में बेमौसम बारिश से बचने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। पर धान का उठाव नहीं होने व धान की आवक बढ़ने से काफी परेशानी हुई है।
– प्रहलाद वैष्णव, प्रबंधक , धान खरीदी केंद्र सोठी
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117