देश दुनिया
लेबनान की झील पर मिलीं जहरीली और वायरस संक्रमित 40 टन मरी हुई मछलियां Poisonous and virus-infected 40-ton dead fish found on Lebanese lake

बेरूत. लेबनान (Lebanon) में कारउन झील के तट पर बड़ी संख्या में मरी हुईं मछलियां (Fishes) बहकर आ गईं. स्थानीय ऐक्टिविस्ट अहमद आस्कर ने बताया कि यह कुछ दिन पहले देखा गया था. तट पर मरी हुईं मछलियां बहकर आने लगीं और असामान्य संख्या में. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता. रॉयटर्स के मुताबिक 40 टन मरी हुईं मछलियां कुछ दिन में बहकर आ गईं.
ऐसा पहले स्थानीय लोगों और मछुआरों ने कभी नहीं देखा था. यह आपदा प्रदूषित पानी की वजह से आई लगती है, स्थानीय नदी प्रशासन ने कहा है कि मछलियां जहरीली थीं और उनमें कोई वायरस भी था. लोगों से यहां मछली न पकड़ने के लिए कहा है. इसे आपदा करार दिया गया है और लोगों के स्वास्थ्य को खतरा बताया गया है.
आसपास के गांवों में मछलियों के सड़ने की गंध फैल रही है. वॉलंटिअर्स ने इन्हें हटाना शुरू कर दिया है और यह काम तेजी से जारी है.