*नगर-क्षेत्र फिर लौटा फलों का कारोबार, दाम अधिक पर खरीददार कम*
(कोरोनाकाल मे आमलोगों की मौसमी फलों से दिलचस्पी घटी,जबकि नवरात्र में किल्लत की रहीं थी स्थिति)*
*देवकर:-* नगर देवकर में मौसमी फलों का स्टॉक फिर लौट आया है।जिसकी अब कीमत ऊंचे होने के साथ खरीददार कम नज़र आ रहे है।चूँकि लॉकडाउन का समय है तो फलों की खरीददारी में भी लोग सावधानी बरतते नज़र आ रहे है।जबकि कुछ हफ्ते पूर्व नवरात के सीजन में मौसमी व सिजनेबल फल नगर क्षेत्र के फ्रूट बाज़ार से गायब हो गयी थी।इस दौरान जरूरतमंदो को एक अदद फल के लिए काफी भटकते देखा गया।हालांकि अब जब लॉकडाउन के प्रोटोकॉल के पालन करते हुए फलों का स्टॉक ठेलों पर सजना शुरू हुआ है, तो सीजन के फलों से सजी नज़र आ रही है।लेकिन अगर फलो के दाम की बात की जाए तो अभी काफी महंगी कीमत फलो को खरीदने के लिए चुकानी पड़ रही है।जिसके चलते ख़रीददार कम नज़र आ रहे है।जबकि आमतौर पर गर्मी के दिनों में फलों का कारोबार काफी गुलजार रहता है।जिसमे बहुलता से विभिन्न किश्मों के आम, अंगूर, सेव, अनार, नाशपती, सन्तरा, मुसम्बी, अनानाश, तरबूज, खरबूजा, चीकू, आलूबुखारा, रसभरी, लीची, कीवी, स्ट्रावबेरी, ड्रैगन फ्रूट इत्यादि फलो की खूब डिमांड रहती है।जो इस बार के गर्मी के सीजन में कोरोना संक्रमण के संकटकाल एवं लॉकडाउन के प्रोटोकॉल जैसी वर्तमान स्थितियों में खासा प्रभावित नज़र आ रहा है।वर्तमान में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है।मई जून के भीषण दौर में फलों ले कारोबार को लेकर उछाल देखने को मिल सकती है।अभी वर्तमान परिस्थितियों के चलते फलो में लोगो की दिलचस्पी घटने लगी है।