Uncategorized
*गर्मी के सीजन में असल जीवन का भरपूर आनंद उठा रहे ग्रामीण बच्चे*
कोदवा:-भीषण गर्मी के सीजन का कोदवा अंचल के ग्रामीण बच्चे भरपूर मज़ा ले रहे है।ग्रामीण बच्चे झुंड में कभी घरो पर पढते लिखते नज़र आ रहे तो कभी खेलते।वही कही तालाबों में नहाते नज़र आ रहे है तो कभी पेड़ो पर आम, ईमली, या गंगा ईमली गिराते नज़र आ रहे है।लॉकडाउन के इस भयानक दौरे में जिंदगी का असली मज़ा व लुफ्त नन्हे बच्चे उठा रहे हैं।