छत्तीसगढ़

बहन की शादी में जाने दो घण्टे की मांगी थी छुट्टी, टीआई से हुआ विवाद,एसपी ने कर दिया सस्पेंड Two hours were demanded for going to sister’s wedding, dispute with TI, SP suspended

*बहन की शादी में जाने दो घण्टे की मांगी थी छुट्टी, टीआई से हुआ विवाद,एसपी ने कर दिया सस्पेंड*

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी
जाँजगीर चाँपा जिले में एक आरक्षक को छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया आरक्षक ने बहन की शादी में जाने केवल दो घण्टे की छुट्टी अपने टीआई से मांगी थी मगर टीआई ने छुट्टी देने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद आरक्षक ओर थाना प्रभारी के बीच बहस शुरू हो गयी और बहस इस कदर बढ़ी की टीआई ने आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिया,मामला मुलमुला थाना का है जहाँ के थाना प्रभारी उमेश साहू ने अपने ही थाने के आरक्षक रामचरण ठाकुर की अनुशासनहीनता को लेकर शिकायत की है जिसके बाद आरक्षक रामचरण ठाकुर को निलंबित करने के आदेश एसपी ने जारी किए है,

मामले में एसडीओपी माधुरी धीरी ने बताया कि आरक्षक की ड्यूटी खुटिघाट चेकपॉइंट पर लगाया गया था जो बार बार छुट्टी के लिए थाना प्रभारी को बोल रहा था इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है जिसके बाद आरक्षक रामचरण ठाकुर को अभद्र व्यवहार और अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है,,

Related Articles

Back to top button