छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम से- 437 लोगों ने किया संपर्क 437 people contacted the district level Kovid control room

जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम से- 437 लोगों ने किया संपर्क,
ई-पास, होमआसोलोशन, बेड की उपलब्धता से संबंधित दी गई जानकारी,
जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में कोविड नियंत्रण, रोक थाम और लोगो को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है। इसका संपर्क नंबर 07817-222123 है।
संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी माह 13 अप्रैल से संचालित कंट्रोल रूम से अब तक – 437 लोगों ने संपर्क कर जानकारी प्राप्त की । फोन करने वाले ज्यादातर लोगों ने ई-पास, होमआसोलोशन, बेड की उपलब्धता, दवाइयां, टीकाकरण से संबंधित जानकारी ली। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के नियमों के उल्लंघन की भी जानकारी लोगों द्वारा कंट्रोल रूम में दी जा रही है।
प्राप्त जानकारी को पंजी में संधारित कर संबंधित विभागीय अधिकारी को तत्काल अवगत कराया जा रहा है और कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

Related Articles

Back to top button