छत्तीसगढ़

सेवानिवृत्त होने पर जनपद सीईओ नरहरपुर खिलवान राम ध्रुव को दी गई विदाई Farewell to District CEO Narharpur Khilwan Ram Dhruv on retirement

सेवानिवृत्त होने पर जनपद सीईओ नरहरपुर खिलवान राम ध्रुव को दी गई विदाई

कांकेर -जनपद पंचायत नरहरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी खिलवान राम धु्रव के आज सेवानिवृत्त होने पर कोविड-19 के स्थिति के कारण वर्चुवल विदाई दी गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.संजय कन्नौजे, सभी जनपद पंचायत के सीईओ, पीओ, तकनीकी सहायक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता एवं एसडीओ के द्वारा वर्चुअल माध्यम से खिलवान राम धु्रव को सेवा निवृत्त होने पर विदाई दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि श्री खिलवान राम ध्रुव द्वारा अपने सेवा अवधि के दौरान हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया गया। शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा व बाड़ी और कोविड-19 के नियंत्रण हेतु कार्य तथा आदर्श गौठान, नरवा कार्यक्रम, आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि सभी योजनाओं में अच्छा प्रदर्शन किया गया।
वर्चुवल बैठक में खिलवान राम धु्रव ने जनपद पंचायत नरहरपुर के सीईओ रहने के दौरान विभिन्न गतिविधियों से जुड़ी अपनी यादों एवं भावनाओं को व्यक्त किया। जनपद पंचायत नरहरपुर के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा नोमेश कोमरा ने कहा कि धु्रव के सीईओ रहने के दौरान कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन करते हुए मनरेगा के कार्य में अधिक से अधिक मजदूरों को कार्य देने में सफल रहे हैं। इसी के साथ ही आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत भी जनपद पंचायत नरहरपुर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। खिलवान राम धु्रव के सेवानिवृत्त होने पर जनपद पंचायत नरहरपुर एवं जिला पंचायत कांकेर के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपनी शुभकामनाएॅं दी गई।

Related Articles

Back to top button