छत्तीसगढ़

दुर्गुकोंडल, युवा सेना कांकेर के जिला अध्यक्ष खेमलाल महला ने कलेक्टर कांकेर को पत्र प्रेषित कर आयुष्मान स्वास्थ्य योजना District President of Durgukondal, Yuva Sena Kanker, Khemlal Mahala sent a letter to Collector Kanker, Ayushman Health Scheme,

दुर्गुकोंडल, युवा सेना कांकेर के जिला अध्यक्ष खेमलाल महला ने कलेक्टर कांकेर को पत्र प्रेषित कर आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, एवं स्वर्गीय खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के कार्डों के हो रहे नवीनीकरण का समय सीमा बढ़ाने की मांग किया है। विदित हो कि केंद्र सरकार की महती स्वास्थ्य योजना आयुष्मान एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना स्वर्गीय खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना का पूरे प्रदेश में शिविर लगाकर नवीनीकरण किया जा रहा था ।जिसका अंतिम तिथि 30,4 ,2021 था किंतु देश एवं प्रदेश में चल रहे भीषण कोरोना महामारी को रोकने हेतु प्रदेश में ला क डाउन किया गया है ।जिससे पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा के नवीनीकरण के शिविर बंद हो गए हैं विदित हो कि जनता के पास स्वास्थ्य बीमा का कार्ड होने से उसे चिकित्सा मामले में बड़ा सहयोग मिल जाता है एवं उसका आत्मविश्वास बना रहता है अभी प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ा हुआ है इसलिए कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि प्रदेश में ला क डाउन खत्म होने एवं स्थिति सामान्य होने के बाद पुनः हर ब्लॉक में शिविर लगाकर आम जनता का आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना ,स्वर्गीय खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना का नया कार्ड, पुराना का नवीनीकरण कराने एवं कार्ड में नया नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ कराने की कृपा करेंगे। इस मांग को युवा सेना द्वारा पूरे प्रदेश में कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से किया जा रहा है। खेमलाल महला, युवा सेना ,कांकेर, जिला अध्यक्ष

Related Articles

Back to top button