Crimeछत्तीसगढ़नई दिल्ली

चिल्फ़ी: कोविड19 टेस्ट के नाम पर मचा रखी लूट टेस्ट के नाम से ले रहे हजार रूपया छत्तीसगढ़ के सीमा का मामला देखिए रिपोर्ट

कवर्धाचिल्फ़ी: कबीरधाम जिले कोविड टेस्ट के नाम पर मचा रखी लूट यह लूट कोई निजी अस्पताल नही बल्कि सरकारी विभाग के अधिकारी की लूट मचा रहे है जहाँ अधिकारी अपने अधिकार का दबाव डाल पैसा कमा रहे है दरसल मामला जिले के बॉर्डर ग्राम चील्फ़ी का है जहाँ जिले में बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी किया था कि अन्य राज्य से आ रहे लोगो को बिना टेस्ट के जिले के अंदर प्रवेश नही दिया जाना है जिसके लिए मेडिकल टीम को चील्फ़ी बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट के लिए तैनात गया है जहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम मध्यप्रदेश से आ रहे लोगो का जिनके पास कोविड का रिपोर्ट नही होता है उनका एंटीजन टेस्ट करते है लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम आपदा को अवसर में बदलकर टेस्ट के नाम पर एक व्यक्ति से 1000 रु लिया जा रहा था जबकि एक टेस्ट के लिए सिर्फ 200 रु लिए जाने का आदेश प्रशासन की ओर जारी किया गया था ।

वही बता दे कि इस मामले की जांच में जब हमारी सबका संदेश न्यूज़ की टीम सबसे पहले पहुची तो कोविड जांच वाली जगह ओर मौजूद डॉ खूंटे ने बताह की एस.डी. एम और तहसीलदार के कहने पर हमने 1000 रु टेस्ट के नाम पर ले रहे थे लेकिन अब 200 लेने का आदेश दिया गया है अब प्रति व्यक्ति 200 रु टेस्ट का हमारी टीम ले रही है। वही अधिकारी भी एक दूसरे का नाम लेकर अपना पल्ला झाड़ रहे है।

वर्ज़न डॉ खूंटे ।

लेकिन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ जरूरी काम से आ रहे लोगो से 200 रु लेने से भी लोग नाराज होते नजर आ आये उनका कहना था कि इस लॉक डाउन की स्थिति में कोविड टेस्ट के नाम पर पैसा लेना अच्छी बात नही है सरकार टेस्ट फ्री में कराए।

मध्यप्रदेश से आ रहे यात्री का

जब इस मामले को लेकर हमने जिला चिकित्सा अधिकारी एस. के मंडल से फ़ोन पर बात की तब उन्होंने बताया कि आदेश 200 रु लेने का कलेक्टर सर की ओर से बताया गया था लेकिन हमारी टीम के ऊपर नायब तहसीलदार ने दबाव बनाया जिसके चलते हमारी टीम ने 1000 रु कोविड टेस्ट के नाम पर लिया इसमे हमारी टीम जिम्मेदार नही है।
वही हमारी टीम ने जिला कलेक्टर इस बार मे जानकारी दिया जतिस पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जांच का आदेश दे दिया है।

Related Articles

Back to top button