छत्तीसगढ़

गुरुवार की रात व्यापार विहार में एक-एक व्यापारी की दुकान में जाकर उनका हालचाल पूछते रहे, शहर विधायक शैलेश पाण्डेयगुरुवार की रात व्यापार विहार में एक-एक व्यापारी की दुकान में जाकर उनका हालचाल पूछते रहे, शहर विधायक शैलेश पाण्डेय गुरुवार की रात व्यापार विहार में एक-एक व्यापारी की दुकान में जाकर उनका हालचाल पूछते रहे, शहर विधायक शैलेश पाण्डेय

*गुरुवार की रात व्यापार विहार में एक-एक व्यापारी की दुकान में जाकर उनका हालचाल पूछते रहे, शहर विधायक शैलेश पाण्डेय*

 

रवि तम्बोली के साथ कान्हा तिवारी—
बिलासपुर। शहर विधायक शैलेष पांडेय गुरुवार की रात को 11बजे रात के बाद व्यापार विहार गए और वहां लगभग 24:00 के बाद तक सभी थोक व्यापारियों की दुकानों में जाकर उनसे उनका हालचाल पूछते रहे। बारी बारी से 11 थोक व्यापारी की दुकान में जाकर श्री पांडेय ने उनका हालचाल जाना और अंतरंगता के साथ उनके साथ बातचीत की। दरअसल, लॉक डाउन की नई गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रदेश की तरह बिलासपुर में भी व्यापारियों से कहा गया कि वे रात को 11 बजे से सुबह 7 बजे तक अपनी दुकानें खोलें और जिले बाहर से आने वाले फुटकर व्यापारियों को उनकी मांग के अनुसार सामान प्रदान करें। पहले तो बिलासपुर में व्यापार विहार के व्यापारियों ने शासन के इस प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि वे इस कोरोना काल में रात 11 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक उटपटांग और अव्यावहारिक समय में ना तो दुकान खोलेंगे और न व्यवसाय करेंगे। उन्होंने रात में व्यवसाय करने पर होने वाली तमाम तरह की दिक्कतों और सुरक्षा से लेकर हर तरह की परेशानियों को प्रशासन के साथ साझा किया। लेकिन प्रशासन के द्वारा समझाने पर व्यापारी बाद में रात को 11 बजे से सुबह 7 बजे की टाइमिंग में अपनी अपनी दुकानें खोलने और व्यवसाय करने को (भले ही बेमन से)तैयार हो गए। इन सारी बातों से अच्छी तरह वाकिफ शहर विधायक आज गुरुवार की रात को 11 बजे के बाद अपने चंद समर्थकों के साथ व्यापार विहार पहुंचे और वहां एक के बाद एक अनेक व्यापारियों की दुकानों में जाकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान बातचीत में व्यापारी जहां व्यापारी शहर विधायक से कहते रहे कि उनका काम तो ठीक चल रहा है, वहीं वे रात को 11 बजे से सुबह 7 बजे की टाइमिंग को लेकर शहर विधायक को अपनी कई तरह की परेशानियां भी बताते रहे। उनकी बातें सुनकर शहर विधायक उनसे आग्रह करते रहे कि अभी शासन की गाइडलाइन के मुताबिक रात के समय अवधि में दुकानें खोलकर वे सहयोग करें। दो-चार दिन बाद शासन-प्रशासन के स्तर पर चर्चा कर उनको हो रही तकलीफों से अधिकारियों को वाकिफ कराया जाएगा। बहरहाल,व्यापार विहार के थोक व्यापारी, आधी रात के लगभग शहर विधायक को अपने साथ पाकर, भाव- विभोर हो गए। और उनके साथ खुलकर अपने मन की बातें करने लगे।

Related Articles

Back to top button