थान-खम्हरिया के प्रभारी ने ली व्यापारियों की औपचारिक बैठक, संकटकाल में जरूरतमन्द लोगों की मदद की अपील कर लॉकडाउन प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की दी चेतवानी
गौतम साहू/मुदस्सर मोहम्मद
*बेमेतरा/थान- खम्हरिया:-* ज़िले के थान-खम्हरिया पुलिस थाना में विगत कल टीआई- नासिर खान के द्वारा स्थानीय व्यापारियों की औपचारिक बैठक ली गयी।जिसमे नगर क्षेत्र के समस्त व्यापारियों से लॉकडाउन में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।साथ ही संकटकाल के इस दौर में जरूरतमन्दो के मदद कर समस्त जागरूक लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा।इस दौरान थाना प्रभारी ने ज़िला प्रशासन के लॉकडाउन सम्बंधित दिशानिर्देश व गाइडलाइंस के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की बात कही।साथ ही सोशल मीडिया पर नकारात्मक पोस्ट व अफवाहो से बचने एवं आगामी 1 मई से कोरोना महामारी से बचने वैक्सिन सेंटर जाकर टीकाकरण अभियान में जिम्मेदारी निभाकर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा।इस दौरान नगर के समस्त व्यवसायी, कारोबारी व व्यापारी, जनप्रतिनिधि इत्यादि लोग शामिल रहे।साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी नासिर खान के साथ समस्त स्टॉफ हाजिर रहे।