थाना सहसपुर लोहारा के प्रभारी अनिल शर्मा व उनकी टीम की विशेष पहल-अभियान संम्बल सतत जारी Special initiative-campaign support of Anil Sharma and his team, in-charge of Police Station Sahaspur Lohara, continues unabated
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210429-WA0057.jpg)
*■थाना सहसपुर लोहारा के प्रभारी अनिल शर्मा व उनकी टीम की विशेष पहल-अभियान संम्बल सतत जारी*
*■थाना क्षेत्र के होम आईसोलेशन मे मरीजो को मानसिक अवसाद से बचाने उपलब्ध करा रहे प्रेरणा स्त्रोत पुस्तके।*
*■कोविड मरीजो एंव उनके परिजनो का फोन के माध्यम से बढा रहे है हौसला।*
गौतम साहू/मुदस्सर मोहम्मद
*कवर्धा/सहसपुर लोहारा:-* वर्तमान मे पुन: वैश्विक कोविड -19 महामारी थाना क्षेत्र , जिला,एंव राज्य मे विकराल रूप से लोगो को संक्रमित कर रहा है कोविड से प्रभावित लोगो को होम आईसोलेशन एंव अस्पतालो मे ईलाज हेतु भर्ती कराये जा रहा है परंतु महामारी से ग्रसित व्यक्ति एंव उनका परिवार भय अज्ञानता एंव जागरूकता के अभाव मे मानसिक रूप से अज्ञात भय से ग्रसित रहते है होम आईसोलेशन मे रहने के दौरान मरीज बाहरी दुनिया एंव परिवार से अलग रहता है वर्तमान मे कोविड संक्रमित मरीजो के मानसिक अवसाद मे आकर आत्महत्या करने जैसे भी घटनाये परिलक्षित हुई है एैसे घटनाओ को देखते हुए थाना सहसपुर लोहारा द्वारा थाना क्षेत्र के कोविड संक्रमित मरीजो से लगातार यथा संभव फोन के माध्यम से बात कर हौसला बढाये जा रहा है इसी क्रम को आगे बढाते हुए मरीजो को मानसिक रूप से मजबुत करने प्रेरणा स्त्रोत पुस्तके उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके अध्ययन से मरीज को वर्तमान नकारात्मक वातावरण से एंव मानसिक अवशाद से बाहर निकलने मे सहायता मिले , साथ मे उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने गुड चना का पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है थाना टीम द्वारा मरीजो व उनके परिवार की दैनिक आवश्यकता को यथा संभंव पुरा करने का प्रयास किया जा रहा है । उनको घर पर ही रहने का सलाह देकर चिकित्सक द्वारा दिये गये दवाईयो का नियमानुसार उपयोग करने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का समझाईस देकर प्रभवितो को संबल देने का प्रयास थाना टीम द्वारा किया जा रहा है ।