Uncategorized

बेरला थाना सम्बद्घ कण्डरका चौकी क्षेत्र के गांव गाड़ामोर में सीएम के दौरे में बाद अज्ञात हमलावरों ने गाँव के सरपँच-भूतपूर्व सरपँच बीच रास्ते मारा चाकू,घायलों का रायपुर में चल रहा इलाज,मामला पुलिस चौकी में दर्ज

*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िले के बेरला थाना सम्बद्ध कंडरका चौकी क्षेत्र के ग्राम गाड़ामोर से लॉकडाउन के भीषण दौर में एक बड़ी वारदात की घटना सामने आयी है।जिसमे रात्रि आठ बजे ज़िला सीमावर्ती इलाके में गांव के वर्तमान सरपँच एवं भूतपूर्व सरपँच के साथ अज्ञात लोगों के समूह ने प्राणघातक हमला कर जान लेने की कोशिश की है।जिसमे दोनों घायल का अवस्था में उपचार किया जा रहा है।जिससे गांव सहित चौकी क्षेत्र में काफी भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। जबकि उक्त गाँव प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रिश्तेदारी गाँव होने के साथ साथ दोनों दूर के रिश्तेदारी में चाचा भतीजा है।जिससे मामला गम्भीर हो गया है।

जानकारी के मुताबिक मामला बेरला विकासखंड के ज़िला सीमावर्ती इलाके में स्थित गांव गाड़ामोर की है।जहां विगत 28 अप्रैल दिन बुधवार को गांव के सरपँच दिगम्बर परगनिहा दोपहिया वाहन पर सवार होकर भूतपूर्व सरपँच मनीष परगनिहा के साथ जा रहे थे।इसी दरमियान रात आठ बजे के करीब सिंगारडीह से गांव की ओर लौटने के दौरान बीच रास्ते पर तीन वाहनों पर सवार अज्ञात छह युवकों के समूह से इनका सामना हुआ।जिसमे युवकों द्वारा रास्ते मे कर रहे गाली गलौच व अपशब्दों पर दोनों ने गाड़ी रोककर जागरूक व्यक्ति बनकर समझाने की कोशिश की।जिससे दोनो पक्षो के बीच वादविवाद की स्थिति बन गयी।इसी बीच अज्ञात छह लोगों के समूह के व्यक्ति द्वारा चाकू निकालकर सरपँच दिगम्बर के हाथ और कमर एवं मनीष परगनिहा के पेट मे चाकू गोदकर प्राणघातक हमला कर मौके से सभी फरार हो गए।जिसे बाद में घटना की जानकारी लगने पर दोनो को घायल अवस्था मे निकटवर्ती राजधानी रायपुर के निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है।जहाँ पर दोनों का उपचार हो रहा है वही स्थिति ठीक बताई जा रही है।बताया जा रहा कि गांव के निकट दुर्ग ज़िला क्षेत्र लगे होने से आरोपी पहचान में नही आये है।साथ ही नशेड़ी व झगड़ालू प्रवृत्ति के है,जो चाकू पकड़कर प्राणघातक हमलों कर फ़िराक़ में रहते है।
फिलहाल पुलिस चौकी कण्डरका द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 व 147 के तहत मामला दर्ज कर पातासाजी की जा रही है।उम्मीद की जा रही है, कि जल्द से जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।

*घटना के दिन ही सुबह सीएम का दौरा*
चूंकि उक्त गाड़ामोर गांव में वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कई सगे व दूर के रिश्तेदार रहते है।जिसमे विगत 28 अप्रैल दिन मंगलवार को सगी बुआ के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गांव गाड़ामोर पहुंचे थे।जिसके जाने के बाद यह घटना हुई है।वही बताया जा रहा है कि उक्त घटना में घायल दोनों व्यक्ति सीएम के चाचा व भतीजा बताये जा रहे है।जिससे मामला और भी गम्भीर हो गया है।

चौकी क्षेत्र में लगातार कई आपराधिक वारदातों से दहशत की स्थिति*

गौरतलब हो कि इससे कुछ दिनों पूर्व ही चौकी क्षेत्र के गांव कोहड़िया में ग्राम मौली के एक निवासी के साथ रास्ते मे लूटपाट की घटना घटित हुई थी।जिसमे अज्ञात लोगों द्वारा हेलमेट पहिने शख्स के साथ मारपीट कर करीब 4000/- नगद पैसे को लूटकर ले गए थे।जिसकी चौकी में एफआईआर दर्ज नही कराई गई थी।वही कुछ महीनों पूर्व इसी गाड़ामोर गांव में एक मर्डर कांड हुआ था।जिसमे आरोपी जीजा व बहन के वाद विवाद के चक्कर मे एक भाई को जान चुकानी पड़ी थी।इसके अलावा भी लगातार चौकी क्षेत्र में चोरी-लूटपाट सहित कई आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है।जिस पर पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे है।

Related Articles

Back to top button