छत्तीसगढ़

स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के 75वी जन्मदिवस के अवसर पर उनके जन हित के कार्यो को याद करते हुए अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी द्वारा अपने गाँव व छेत्र को सुरक्षित रखने के लिए करा रहे हैं सेनेटाइजेसन का कार्य On the occasion of 75th birthday of Late Shri Ajit Jogi, remembering the works of his public interest, the State President of Ajit Jogi Students Organization, Ravi Chandravanshi got it done for the protection of his village and area.

*स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के 75वी जन्मदिवस के अवसर पर उनके जन हित के कार्यो को याद करते हुए अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी द्वारा अपने गाँव व छेत्र को सुरक्षित रखने के लिए करा रहे हैं सेनेटाइजेसन का कार्य*

*छेत्रवाशियो ने नेता नही बेटा चुना था, जिसके अनुसार अपने कर्तव्य का पालन करते हुए लोगो मे नकरात्मक भावना को हटाने व सकारात्मक भावना को जगाने का प्रयास कर रहे हैं– रवि चंद्रवंशी जनपद सदस्य प्रतिनिधि पंडरिया

*मैं सुरक्षित तो मेरा घर सुरक्षित
*घर सुरक्षित तो गाव मेरा गाँव सुरक्षित….इसी तरह सब मिलकर अपने गांव, शहर, जिला राज्य व देश को सुरक्षित रखने का संकल्प ले– रवि चंद्रवंशी

*जन सुरक्षा की दृष्टि से पहले दिन ग्राम परसवारा, रोहरा, बिसेसरा, व चारभाठा कला में सेनेटाइजेसन का कार्य किया गया हैं

*किसान मजदूर के हितों में कार्य करने वाले युवा नेता अजीत जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि आज जोगी जी के स्वर्गवासी होने के बाद हम सब उनकी अनुपस्थिति में पहली बार जन्म दिवस आया है जिनको पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की जनता व जोगी परिवार द्वारा “”सुरता जोगी”” माह के रूप में मनाने का संकल्प लेते हुए आज से ही जोगी जी के विचारों के अनुसार उनकी जन हित के कार्यो से सीखते हुए हम लोग भी जनता के हितों में कुछ करने का संकल्प लिये है

*इसी कड़ी में आज हमारे द्वारा जोगी जी के विचारों पर चलते हुए,जोगी जी को नमन करते हुए वर्तमान कोरोना संक्रमण से मची हाहाकार के बीच अपने गांव व छेत्र की जनता को महामारी से सुरक्षित रखने के लिए पूरे छेत्र में सेनेटाइजेसन का कार्य प्रारंभ कराया गया है, जिससे कि जनता में सकारात्मक भावना का प्रवाह हो और हम सब सुरक्षित रहे

*साथ ही सभी छेत्रवाशियो से अपील कर रहे हैं कि आप सभी अपने अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे ,अनावश्यक घरों से न निकले व हमेशा मास्क का उपयोग करे

Related Articles

Back to top button