जांजगीर-चांपा जिले में बेहतर उपचार के बाद पिछले दस दिनों में- 4,772 कोरोना संक्रमित हुएजांजगीर-चांपा जिले में बेहतर उपचार के बाद पिछले दस दिनों में- 4,772 कोरोना संक्रमित हुए After better treatment in Janjgir-Champa districtIn the last ten days- 4,772 coronas were infected
जांजगीर-चांपा जिले में बेहतर उपचार के बाद
पिछले दस दिनों में- 4,772 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ ,
जिला प्रशासन मरीजो के उपचार के लिए गंभीर,
जांजगीर-चांपा जिले में रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। मरीजों की दृढ़ इच्छाशक्ति और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सामयिक उपचार के फलस्वरूप विगत 10 दिनों में अर्थात 19 अप्रैल से 28 अप्रैल तक -4,772 कोरोना संक्रमण से उबर चुके है। जिला प्रशासन द्वारा संक्रमितों के समुचित उपचार के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बिना लक्षण वाले मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। मोबाईल के माध्यम से दिन में 02 बार उनके स्वास्थ की प्रगति की जानकारी ली जाती है। आवश्यकता अनुसार मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जा रहा है। होमआइसोलेशन के मरीजों की सुविधा के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाकर – 6 काउन्टर बनाये गये हैं। इस कंट्रोल रूम से किसी भी समय संपर्क कर कोविड से संबंधित आवश्यक जानकारी, मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।
जिले के कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के उपचार के लिए जिला अस्पताल ईसीटीसी और -12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल-1230 बेड और निजी अस्पतालो में- 147 बेड की व्यवस्था की गई है। जिला चिकित्सालय परिसर में ईसीटीसी में 9 बेड आईसीयू के और 71 बेड आक्सीजन युक्त है। कोविड केयर सेंटर्स के 125 बेड आॅक्सीजन युक्त और निजी अस्पताल के 93 बेड आक्सीजन युक्त है। रिक्त बेडों की अद्यतन जानकारी आॅनलाईन उपलब्ध है। प्रतिदिन जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार विगत- 19 अप्रैल से- 28 अप्रैल तक- 4 हजार 772 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को -425, 20 अप्रैल को- 253, 21 अपै्रल को -371, 22 अप्रैल को -751, 23 अप्रेल को- 375, 24 अप्रेल को- 311, 25 अप्रैल को -385, 26 अप्रेलल को- 580, 27 अप्रेल को -741 और 28 अप्रैल को -580 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है। प्रशासन की अपील के पश्चात जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिक भी आम लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव और उन्हें इलाज में मदद के लिए आगे आ रहें हैं ।अजय शर्मा ब्यूरो