छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे लोगकोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग People coming forward to help patients suffering from Corona virus

कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग

 

 

कांकेर – नोवल कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने हेतु शासन-प्रशासन के आह्वान पर जिले के नागरिक वित्तीय मदद के लिए आगे आ रहे हैं। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी द्वारा 01 लाख 28 हजार रूपये, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी द्वारा 01 लाख 11 हजार रूपये और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग द्वारा 01 लाख 11 हजार रूपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष में की गई है। इसी प्रकार अपेक्स बैंक पूर्व अध्यक्ष महावीर राठौर द्वारा अपने परिवार की ओर से 51 हजार रूपये का दान जिला प्रशासन कांकेर को किया गया है। आज गुरूवार को मधु आर्ट्स, सुन्दरम फ्लैक्स प्रिंटर्स एवं नील टेªडर्स परिवार की ओर से जिला प्रशासन कांकेर के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक कलेक्टर चन्दन कुमार को सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button