Uncategorized
गुरू बाबा घासीदास के संदेष सदैव मानव समाज के लिए प्रासंगिक रहेंगें- अध्यक्ष जिला पंचायत
कोण्डागांव । दिनांक 18 दिसम्बर की संध्या को गुरू घासीदास जयंती समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय के नजदीक आडकाछेपड़ा पारा में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने गुरू बाबा घासीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के महान संत और समाज सुधारक गुरू बाबा घासीदास ने सभी लोेगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया और सदैव वे समतामूलक समाज के निर्माण के लिए प्रयास करते रहे। उन्होंने जिस प्रकार समाज में व्याप्त भेदभाव एवं असमानता को दूर करने का संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक है। अतः इस पावन जयंती पर हमें उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
गुरू बाबा घासीदास ने गरीबों और दबे-कुचले लोगों में स्वाभिमान जगाया – कलेक्टर
इस क्रम जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने भी गुरू बाबा घासीदास की जयंती के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरू बाबा घासीदास छत्तीसगढ़ की धरती के अनमोल रत्नों में से एक है, जिन्होंने सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और परोपकार जैसे सर्वश्रेष्ठ मानवीय मूल्यों पर आधारित अपने महान जीवन दर्शन के जरिये देश और दुनिया को मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। महान विभूतियों का जीवन दर्शन सभी मनुष्यों के लिए प्रेरणादायक होता है। गुरू बाबा घासीदास भी एक ऐसे महान तपस्वी और मनीषी थे, जिनके विचार और उपदेश प्रत्येक मनुष्य के लिए कल्याणकारी है। गुरू बाबा घासीदास ने ‘मनखे-मनखे एक समान’ के अपने प्रेरक संदेश के जरिए गरीबों और दबे-कुचले लोगों में स्वाभिमान जगाकर देश और दुनिया को मानवता का महान संदेश दिया। इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भी संत गुरु घासीदास की जीवनी पर प्रकाश डाला। समारोह के अंत में समाज प्रमंुखों ने कई मांगो से मुख्य अतिथि एवं जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए पूरा करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका तरसेम सिंह गिल, अध्यक्ष गोण्डवाना समाज बुधसिंग नेताम, अपर कलेक्टर एस.आर.कुर्रे, सहायक आयुक्त जी.एस.सोरी, सिविल सर्जन डाॅ.एस.पी.वारे सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008