छत्तीसगढ़

साहू समाज द्वारा कोरोना के मरीजों के सहयोग हेतु जीवनदायिनी ऑक्सीजन की सप्लाई हेतु कंसंट्रेटर मशीन एवं सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है।The Sahu society is arranging a concentrator machine and cylinder for the supply of life-giving oxygen for the support of the patients of Corona.

सबका संदेश छत्तीसगढ़ प्रभारी टिकेश साहू

कोविड-19 कोरोनावायरस के दूसरे दौर में इसकी भयावहता के आगे जहां हर संसाधन बौना साबित हो रहा है ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन के साथ-साथ अनेक सामाजिक संस्था के द्वारा अपने अपने तरीके से इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में बालोद के साहू समाज द्वारा कोरोना के मरीजों के सहयोग हेतु जीवनदायिनी ऑक्सीजन की सप्लाई हेतु कंसंट्रेटर मशीन एवं सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए समाज के स्व प्रेरित युवकों के द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से सामाजिक बंधुओं से आर्थिक सहयोग हेतु आह्वान किया गया।

समाज के उत्साही स्वप्रेरित युवाओं के द्वारा प्रारंभ किए गए सराहनीय पहल की सराहना करते हुए वर्तमान कार्य का उद्देश्य जिलाध्यक्ष किशोरी लाल साहू ने बताया कि समाज के इन उत्साही स्व प्रेरित युवाओं के द्वारा प्रारंभ किए गए संकटकाल में मानव सेवा के कार्य अद्भुत है इसकी जानकारी मुझे मिलते ही मैंने इनके कार्य को वृहद रूप देते हुए कोविड-19 के चलते लोगों का अचानक से ऑक्सीजन लेवल का कम हो जाना और सही समय पर ऑक्सीजन का उपलब्ध नहीं हो पाना बहुत ही चिंता का विषय हो जाता है ऐसे में विभिन्न जगहों पर सामाजिक स्तर पर ऑक्सीजन के लिए व्यवस्था की जा रही है हमारा साहू समाज बृहद समाज है बहुत से मामलों में सामाजिक दृष्टि और सामाजिक सोच हमेशा आगे रहा है इसलिए हम सब की भी जिम्मेदारी है कि मिलकर इस विकट घड़ी में रचनात्मक कार्य करके हम बालोद शहर व जिला के आसपास के लिए अपने सामाजिक पदाधिकारी एवं उत्साही सामाजिक युवाओं के द्वारा एकत्रित किए गए सहयोग राशि से लगभग 7ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन एवं सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं। जिसे जिला के सभी 6 सामाजिक तहसील क्षेत्रों में स्थित चिकित्सालय में प्रदान किया जाएगा इस हेतु पिछले दिनों जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सामाजिक पदाधिकारीगण द्वारा निर्णय लिया गया कि साहू समाज के लोगों के संक्रमित आंकड़ों में बहुलता को देखते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए विभिन्न सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ सभी 6 सामाजिक तहसील के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन गैस सिलेंडर के साथ आवश्यकता पड़ने पर डेड बॉडी फ्रीजर एवं अन्य ऐसी सुविधाएं प्रदान करना जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।
कोरोना से प्रभावित सामाजिक बंधुओं की जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि उन्हें आवश्यक सहयोग की जा सके जिला साहू संघ बालोद के वर्चुअल बैठक में जिला अध्यक्ष किशोरी लाल साहू उपाध्यक्ष सोमन साहू जितेंद्र साहू प्रदेश प्रतिनिधि पवन साहू महामंत्री ओमप्रकाश साहू शंभू साहू कोषाध्यक्ष नरेंद्र हिरवानी सचिव कमल नारायण साहू प्रोफेसर कमल राम साहू अंकेक्षक रघुनंदन गंगबोईर युवा प्रकोष्ठ संयोजक नरेश साहू तहसील अध्यक्ष गण क्रमशः कृष्णा राम साहू बालोद, रमेश सोनवानी डौंडीलोहारा,रामस्वरूप साहू गुंडरदेही,रामदयाल साहू गुरूर,तोरण लाल साहू दल्ली राजहरा,सोमेश साहू डौणडी,तहसील सचिव मदन साहू बालोद, इंद्रजीत साहू गुण्डरदेही, हेमलाल साहू डौंडीलोहारा,राधेश्याम साहू दल्ली राजहरा समाज के स्वर प्रेरित उत्साही युवा टीम से अजीत साहू अजय साहू तोमन लाल साहू ,गंगाधर सोनबरसा रघुनंदन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button