यूथ पॉवर एसोसिएशन का गुस्सा फूटा
मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
यूथ पावर एसोसिएशन इंडिया द्वारा आज पावर हाउस चौक में टिंकल शर्मा के कुकर्म उपरांत हत्या जैसे जघन्य अपराध मानवीय कृत्य पर युवा तरुणाई बौखला उठा एवं ट्विनसिटी भिलाई भिलाई के युवा मुखर होकर एक पैदल मार्च निकाले और श्रद्धा सुमन भावभीनी अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर यूथ पावर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु समाज के हर वर्ग से हम अपील करते हैं कि अपने अपने स्तर पर इस घटना का कड़ी से कड़ी निंदा करें और अपने आसपास अगर ऐसे संदेही संदिग्ध प्रकार के लोग मिले तो उन्हें नजरअंदाज ना करके तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें और सजग रहें और सचेत रहें।
यूथ पावर एसोसिएशन के युवाओं ने भगत सिंह की मूर्ति से पैदल मार्च निकालकर पावर हाउस चौक में समापन किया एवं सैकड़ों युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर जस्टिस फॉर ट्विंकल शर्मा के नारे लगाए और अपना विरोध दर्ज कराया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में युवा तरुणाई उपस्थित थे । इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ,छगन साहू,गुरुदास सूरत सिंह राजपूत अजहर कुरेशी अभिषेक गुप्ता जितेंद्र कुमार साहू आशू तिवारी रोहित डे प्रयास सिंह प्रकाश कुमार नीरज गुप्ता अनुराग गुप्ता साहिल गुप्ता विकास प्रजापति मिनाल ईशा सिंह राहुल शुभम कुमार शुभम दिनेश कुमार आदित्य अभिनय शर्मा सिद्धार्थ रोहित दास अमन शर्मा आकाश सहित सैकड़ों की संख्या में युवा तरुणाई उपस्थित थे।