केंद्र सरकार जिस दर खरीद रही, उसी दर से छ:ग: सरकार को भी दे कोरोना वैक्सिन – चोवा साहू The rate at which the central government was buying, at the same rate: give the corona vaccine to the government as well – Chowa Sahu

*केंद्र सरकार जिस दर खरीद रही, उसी दर से छ:ग: सरकार को भी दे कोरोना वैक्सिन – चोवा साहू*
पूरा विश्व आज कोरोना से जूझ रहा सभी देश इससे निजात पाने के लिए दिनरात एक कर रहे हैं। और सभी देश की सरकारें अपनी जनता के हित के लिए उनका अनेक प्रकार से मदद कर रहे हैं। जैसे वैक्सिनेशन की सुविधा से लेकर गरीब वर्ग के लिए दैनिक जीवन की जरूरी चीजें। ऐसे समय में भारत के केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार अपनी ही जनता खासकर छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से दुरंगी चाल चल रही है। आपको बता दे कोरोना वैक्सिनेशन कोरोना से निपटने एव्ं उससे अपने देश के लोगों को बचाने का एक उपाय है।और बजट भाषण में केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सितारमन द्वारा कहा गया था कि वैक्सिनेशन के लिए 35,000 करोड़ रूपये अलग से आबंटित किया गया है। और स्वास्थ्य पर कुल 2.5 लाख करोड़ खर्च करने की बात कही है, तो जब भारत की जनता भी वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है तो क्यों यहाँ की जनता के लिए मुफ़्त वैक्सिनेशन का इंतेजाम नही किया जा रहा, और ठीक इसके विपरीत जब छत्तीसगढ़ के कांग्रेस वाली भूपेश बघेल सरकार अपने राज्य के जनता के लिए लिए मुफ़्त वैक्सिनेशन का इंतेजाम कर रहे तो केंद्र सरकार के तुलना में राज्य सरकार को मंहगे दाम पर वैक्सिन देने की बात मोदी सरकार कर रही। जब एक देश एक संविधान, एक राष्ट्र एक अधिकार है तो कोरोना वैक्सिन का दाम अलग – अलग क्यों? केंद्र सरकार को – 150/- रु में कोरोना वैक्सिन दिया जा रहा। जबकि राज्य सरकार को – 400/- रु की दर से
और निजी अस्पतालों को – 600/- रु प्रति कोरोना वैक्सिन (टिका) की दर से देने की बात कर रहे। जबकि केंद्र सरकार के वित्त मंत्री जी ने बजट में यह स्पष्ट किया है कि वैक्सिन ( टिका) के लिए 35000 करोड़ रुपये अलग से रखने का प्रावधान रखा गया है। दूसरा – यदि प्राइवेट हॉस्पिटलों को कोरोना वैक्सिन को अत्यधिक दर से दिया जायेगा तो इसका अधिभार (बोझ) आम जनता के कंधो पर नही डालेंगे, कोरोना वैक्सिन की मूल्य में वृद्धि करने से आमजन इसके लाभ से वंचित रह जायेंगे। राज्य सरकार और निजी अस्पतालों पर यह अधिभार क्यों?इसीलिए केंद्र सरकार से माँग को कोरोना वैक्सिन का दाम केंद्र सरकार के मूल्य पर ही देने की माँग को लेकर छत्तीसगढ़ में केंद्र की भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ• रमन सिंह को छत्तीसगढ़ की जनता के ओर से केंद्र सरकार से वैक्सिन के दाम कम करने की माँग को लेकर जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के निर्देशानुसार कोरोना हेल्प लाइन के गठित सदस्य, कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चोवा साहू के साथ पूर्व सीएम हाउस जाकर पूर्व मुख्यमंत्री (भाजपा) डॉ रमन सिंह के नाम उनके निज सहायक अशोक सिंह राजपूत को गुलाब का फूल भेंट कर, छत्तीसगढ़ जनता के हित में सोचते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार के समकक्ष दर पर कोरोना वैक्सिन देने की बात कर निवेदन किया। उक्त स्थान में ईश्वर शरण वैष्णव,जमील खान,राजेंद्र द्विवेदी, नीशु खुराना एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।