कुरैशी ने मोदी को पिछले साले के 22 मार्च एवं 5 अपैल की घटना दिलाया याद, Qureshi reminded Modi of the previous brother-in-law on March 22 and April 5.
दुर्ग / छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूददीन कुरैशी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ईमेल एवं पत्र लिखकर 22 मार्च 2020 एवं 5 अपैल 2020 की घटना को याद दिलाते हुए लिखा कि आपने 19 मार्च 2020 को देश के सभी नागरिको से रविवार 22 मार्च को जनता कफ्र्यू लोगो के कफ्र्यू का निरीक्षण करने के लिए कहा और जनता कफ्र्यू कोविड 19 के खिलाफ एक लम्बी लडाई कि शुरूआत है जनता कफ्र्यू 22 मार्च 2020 को सुबह 7 बजे से 9 बजे रात तक और उसी दिन शाम 5 बजे सभी नागरिक अपने दरवाजे बालकनी खिड़की अपने हाथो से ताली बजाना या घंटी बजाने का आव्हान किया था इसी प्रकार लाकडाउन के अंदर ही 5 अपैल 2020 को सभी लोग रात 9 बजे से 9मिनट के लिए अपने घर पर लाईट बंद करके प्रकाश व्यावस्था बंद कर मोमबत्ती या टार्च, दीप जलाने का आव्हान किया था इस दोनो आव्हान में व्यक्ति विशेष या जाति विशेष या उम्र विशेष का उल्लेख नहीं था देश के 130 करोड़ जनता को आपने आव्हान किया था और देश के सभी वर्ग के लोगो ने इस महामारी से निपटने के लिए आपके संकल्प को अक्षर सा पालन किया था आज करोना का वैक्सीन लगाने की बात आई है तो प्रधानमंत्री जी आम जनता का उम्र निर्धारित कर रहेे है। जबकि आज इस महामारी संघर्ष से निपटने के लिए आपने देश के 130 करोड जनता से आव्हान किया था और जनता ने खुले मन से हर वर्ग देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अव्हान का पालन किया था । जबकि स्वंय मोदी जी एक देश एक नियम एक कानून सबको सामान अधिकार मिलने की बात कहते है लेकिन आज मोदी सरकार टीका करण से जुडी नितियां बनाई जा रही है जबकि टीका करण का अलग अलग डोज की अलग अलग कीमत तय की जा रहीे है इस प्रकार नरेन्द्र मोदी सरकार 18-45 वर्ष के आयु के लोगो को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी से अपने को अलग बिल्कुल ना करे, आपसे आग्रह है कि निशुल्क टीकाकरण का देशव्यापी आदेश देने का कष्ट करेगें।