Uncategorized

*लॉकडाउन में सादगी से बेरला के जैन अनुयायियों ने मनाया स्वामी महावीर जयंती*

(समुदाय के लोगों ने की पर्व विशेष पर की वैश्विक शांति व महामारी से निजात की प्रार्थना)

     बेमेतरा/बेरला : -* इस वैश्विककोरोना संक्रमण छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है जिनको देखते शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों से जिला भर लॉकड़ाऊन किया गया।वही ब्लॉक के ग्रामीण व नगरीय अंचल में बसे जैन समुदाय के लोग स्वामी महावीर जयंती ज्यादातर घरों में पूजा पाठ कर मनाया गया।महावीर पूजा के दौरान अपनी श्रद्धा सद्भावना के साथ – साथ शासन प्रशासन के नियमानुसार सोशलडिस्टेंट का पालन कर भी किया गया।वही महावीर से प्रार्थना करते हुए कहा गया कि यह वैश्विक कोरोना संक्रमण जल्द ही खत्म हो जाये ताकि लोगो को सुखशांति से जीवन यापन कर पाए।

उल्लेखनीय है कि इसके साथ ही बेरला कुसमी सहित कई गाँवो में बसे जैन समुदाय के पर्व के दौरान लोग प्रार्थना किये की जो कोरोना से पीड़ित है।उसे इस कोरोना संक्रमण से लड़ने की ताकत दे और साथ ही स्वस्थ्य होने की शक्ति प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button