*बेमेतरा पुलिस द्वारा लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन एवं बेवजह व बिना मास्क के घुमने वालों पर की जा रही कार्यवाही*

बेमेतरा:-पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 27.04.2021 को एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, डीएसपी तोमेश वर्मा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, बेमेतरा पेट्रोलिंग टीम एवं अन्य स्टाफ द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले ग्राम देवरबीजा में 1 हार्डवेयर दुकान, हडगांव में 1 किराना दुकान, संण्डी में 02 किराना व टेलर दुकान, डगनीया में 01 किराना दुकान, जेवरी में 01 दुकान कुल 06 दुकान शील व 3500 रूपये समन शुल्क लिया गया तथा बेवजह व बिना मास्क के घुमने वाले 14 लोगो से 7,000 रूपये समन शुल्क लिया गया।
तथा दिनांक 26.04.2021 को समस्त थाना/चौकी व यातायात स्टाफ द्वारा बेवजह वाहन में घुमने वाले 58 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए उनसे 11,600 रूपये समन शुल्क लिया गया। तथा बिना मास्क लगाये 42 लोगो के विरूद्ध 21 हजार रूपये का समन शुल्क लिया गया।
इस दौरान बेमेतरा पुलिस द्वारा आमजन को भीड भाड में ना जाने तथा आवश्यक वस्तुओं की उपयोग के लिए समय का ध्यान रखकर एवं मास्क लगाकर अपने घर से बाहर निकलने समझाईस दी गई।