हनुमान चालीसा का पाठ करने से दूर हो जाते सभी बाधा पं जागेश्वरअवस्थी
हनुमान चालीसा का पाठ करने से दूर हो जाते सभी बाधा पं जागेश्वरअवस्थी
सबका सँदेश कान्हा तिवारी–
रतनपुर केश्री सिद्ध तंत्र पीठ श्री भैरव बाबा मंदिर में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी का पंडित जागेश्वर अवस्थी द्वारा विधि विधान से सिंगार कर फूल माला कर पूजन आराधना किया व विश्व में फैले कोरोना महामारी की शांति के लिए भगवान से कामना की पंडित जागेश्वर अवस्थी बताया कि विश्व शांति, एवं करोना वायरस,की बीमारी से बचाव हेतु मंदिर परिसर मैं हवन पूजा पाठ एवं हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ किया गया एक बार हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार पड़ने के कारण बहुत ही उत्तम दिन माना गया है जिन हनुमान जन्मोत्सव होने के कारण मंगल दोष एवं विवाह में आने वाले दोस हनुमान जी की चोला चढ़ाने से दूर हो जाते हैं लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड का पाठ करने से घर में आ रही बाधा एवं व्यापार में रुकावट दूर हो जाती है या योग कई वर्षों बाद हनुमान जन्म उत्सव पर बन रहा है जो बहुत शुभ माना जाता है