खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया

बोड़ला पुलिस की अनुखी पहल जरूरतमंद लोगो को कर रहें सुखा राशन का वितरण, लोग कर रहे सराहना

कवर्धा,बोड़ला: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लगे लॉक डाउन के चलते आर्थिक रूप परेशान लोगो की परेशानियों को देखते हुए बोड़ला पुलिस ने बोड़ला नगर पंचायत के वार्ड 10 बैगाटोला के 50-60 जरूरतमंद परिवार को बोड़ला पुलिस ने एक सप्ताह तक के लिए सूखा राशन का वितरण किया है सूखा राशन में चावल,दाल,चना,खाने का तेल,बिस्किट, सोया बड़ी और प्याज जैसे जरूरी सामान एक पैकेट में रखकर लोगो वितरण किया जा रहा है लोग भी सूखा राशन पाकर बहुत खुश नजर आ रहे है साथ ही साथ पूरे नगर में बोड़ला पुलिस की जरूरतमंद लोगो के प्रति दरिया दिली से लोग बोड़ला पुलिस को बड़ी सम्मान के नजर से देख रहे है और इस विकट परिस्थिति में उनका इस कार्य की सराहना भी कर रहे है।

थाना प्रभारी संतराम सोनी ने बताया कि इस लॉक डाउन के चलते रोजमर्रा की जिंदगी में जीवन यापन करने वालो लोगो की परिस्थिति को देखते हुए बोड़ला पुलिस की टीम और पूरे स्टॉफ ने मिलकर लोगो की परेशानी दूर करने का कदम उठाया है जो आने वाले दिनों तक चलता रहेगा जब भी किसी को परेशानी हो उसकी परेशानी को दूर किया जाएगा चाहे वह आर्थिक रूप में मदद के हो या फिर और किसी अन्य प्रकार की मदद हो बोड़ला पुलिस लोगो की सेवा के लिए सदैव तत्तपर रही है और आगे भी रहेगी इस सूखा राशन वितरण में बोड़ला थाना प्रभारी संतराम सोनी आरक्षक पुरषोत्तम वर्मा,संजीव वैष्णव, देव धुर्वे,अमर पटेल,अंजोर दास एवं समस्त थाना स्टाफ़ मौजूद रहें

Related Articles

Back to top button