दो माह का निःशुल्क राशन देकर एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता साबित कि कांग्रेस सरकार ने- रितेश पटेल
कोंडागॉव। जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रितेश पटेल ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार को सभी वर्गों का मसीहा बताया है, पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के बीच भुपेश सरकार ने न केवल दवा व उपचार का उचित प्रबंधन कर रही बल्कि साथ साथ ही राशन कार्डधारियों को दो माह का उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से निःशुल्क राशन का भी बेहतर प्रबंध किया है, ताकि लॉकडाउन में कोई भुखे न सोए। विषम परिस्थिति में बेहतर प्रबंधन कर भुपेश बघेल ने अपनी सरकार की संवेदनशीलता को एक बार फिर साबित किया है। पटेल ने बताया कि कोंडागॉव जिले में 1 लाख 24 हजार 491 राशन कार्डधारी परिवार के 5 लाख 5 हजार 896 सदस्यों को माह मई व जून में कुल 86 हजार 309.04 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पहल के लिए सीएम बघेल के साथ साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के प्रति भी कोंडागॉव जिले की ओर से रितेश पटेल ने आभार व्यक्त किया है।
युवाओं को 1 मई से लगेंगे 1 करोड़ 20 लाख डोज टिके के
1मई से प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 1 करोड़ 20 लाख टिके के डोज निःशुल्क लगवाने के शासन की पहल के लिए भी पटेल ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के प्रति आभार व्यक्त किया है साथ ही कोरोना के जंग में टिके रूपी कवच को अनिवार्य रूप से धारण करने यानी टिका लगवाने अपील भी किया है पटेल ने कहा विकट समय मे सरकार हर कदम पर साथ है आमजन को भी इस शासन प्रशासन के नियमों व कोरोनाकाल के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए हम भी सुरक्षित रहें और दूसरो को भी सुरक्षित रखें इस बात का ध्यान रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।