Uncategorized

*कोरोना संक्रमण से जिले 306 नए मरीजो के पहचान,4 की मौत हुई*

बेमेतरा : -इस वैश्विककोरोना महामारी जैसे बीमारी के चलते जिले में मंगलवार को 302 लोगो की कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गई है। वही जिले में 5 लोगो की मृत्यु हुई जिसमें से बेरला ब्लॉक से 1और बेमेतरा से 2 की मृत्यु हुई। वही इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 202 मरीजो की मृत्यु की आंकड़ा पहुंच गया है। अब जिले में सक्रिय मामलों 3848 लोग एक्टिव है। जिनका उपचार चल रहा है। जिला मुख्यालय से विकाशखण्ड बेमेतरा के शहरी क्षेत्र से 56 कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा आये है। वही जिले के चारो ब्लॉक जिसमे बेमेतरा, साजा, नवागढ़, बेरला के लगभग ग्रामीण क्षेत्रो से संक्रमित व्यक्तियों की शिनाख्त की गई है। वही जिले में 306 नये धनात्मक मरीज पाया गया 306 मरीज का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर कोविड केयर सेंटर बेमेतरा में भर्ती किया जा रहा है आस-पास सर्विलेंस किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button