छत्तीसगढ़
वन, पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी फड़ अभिरक्षक नियुक्त
वन, पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी फड़ अभिरक्षक नियुक्त
कांकेर – तेन्दुपत्ता फड़ों में तेन्दुपत्ता का उपचारण, परिवहन एवं गोदामीकरण के कार्यों के लिए वन विभाग, पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को फड़ अभिरक्षक नियुक्त किया गया है। जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित कांकेर अंतर्गत फड़ अभिरक्षक के रूप में वन परिक्षेत्रवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव इत्यादि की ड्यूटी लगाई गई है।