छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नगर सेवाएँ विभाग में कार्याशाला-सह-संगोष्ठी का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के सभागर में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला-सह-संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में कल्याण कालेज के रसायन एवं बायो-विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ डी एन शर्मा उपस्थित थे। महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस संगोष्ठी में विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने भागीदारी दी। डॉ. शर्मा ने ग्रीनहाउस इफेक्ट के विभिन्न कारकों की सैद्धान्तिक एवं तथ्यात्मक व्याख्या करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने ‘क्लाइमेट चेंज’ पर विशेष रूप से फोकस किया।

इस दौरान उपस्थितों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी जिज्ञासाओं का समाधान विशेषज्ञ से कराया। सर्वप्रथम सिविल एवं समन्वयन अनुभाग के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ आर पी देवांगन ने कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक नगर सेवाएॅंँ ए एस हरिश्चन्द्र, सहायक महाप्रबंधक आवास-लीज लक्ष्मण बावने सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्मिक विभाग के अधिकारी के के साहू एवं समन्वयन के अनुभाग अधिकारी मुकुन्द दास के विशेष सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button