छत्तीसगढ़

मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया ,भूपेश बघेल

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला का सोमवार की देर रात मे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में निधन हो गया। बताया गया कि करूणा शुक्ला कोरोना संक्रमित थी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को बलौदाबाजार में किया जायेगा।
करूणा शुक्ला के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया। राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति।
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने करुणा शुक्ला को पूर्व मुखयमंत्री रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव से चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा थ। तीस साल तक जुड़े रहने के बाद भाजपा से निकलकर शुक्ला फरवरी, 2014 में कांग्रेस में शामिल हो गई । उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडी लेकिन वह हार गई। भाजपा नेता के तौर पर उन्होंने 2004 में जांजगीर से लोकसभा चुनाव जीती थी, वही 2009 में वह कोरबा से हार का सामना करना पड़ा था

Related Articles

Back to top button