खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नवदृष्टि फाउंडेशन ने प्लाज़्मा डोनेशन कर लोगों की जान बचाएं , Navadrishti Foundation saves people’s lives by plasma donation

दुर्ग /  भिलाई के लोगों से अपील की है इस कठिन समय में सामने आएं व् प्लाज़्मा डोनेशन कर लोगों की जान बचाएं। नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य इस महामारी से बचाने लगातार सक्रीय हैं,ज्ञात हो कि प्लाज़्मा थैरेपी से कोरोना संक्रमित तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं व् पुरे देश में प्लाज़्मा कि डिमांड बढ़ी है, आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल ने जानकारी दी कोई भी ऐसा वयक्ति जो कोरोना से संक्रमित हो स्वस्थ हो चूका है, उसके शरीर में कोरोना से लडऩे एंटीबॉडी निर्मित होती है एवं वह 28 दिन बाद प्लाज़्मा डोनेट कर अन्य कोरोना संक्रमित के शरीर में कोरोना से लडऩे प्रतिरोधक क्षमता तैयार कर सकता है,कोई भी स्वस्थ वयक्ति हर 15 दिन बाद प्लाज़्मा डोनेशन कर सकता है व् इससे किसी प्रकार कि कमजोरी नहीं होती।
राज आढ़तिया ने जानकारी दी हमारी संस्था पहले दिन से ही सक्रिय है व् अब तक दुर्ग भिलाई के आलावा प्रदेश के रायपुर,बिलासपुर,महासमुंद,एवं अन्य प्रदेश में नागपुर,गोंदिया के मरीज़ों हेतु हमने अब तक 750 यूनिट से अधिक प्लाज़्मा मुहैय्या करवाया है किन्तु हमारी पहली प्राथमिकता दुर्ग भिलाई के मरीज़ों हेतु प्लाज़्मा मुहैय्या करवाना। पिछले कुछ दिनों से संक्रमित तेजी से बढे हैं अत: प्लाज़्मा कि डिमांड भी अधिक है अत: हम सब से निवेदन करते हैं अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए प्लाज़्मा डोनेट करें इसके आलावा राज आढ़तिया ने सभी से वेक्सीन लेने कि अपील करते हुए कहा वेक्सीन लेने के पहले अपना रक्तदान अवश्य करें क्योंकि वेक्सीन लगने के अगले तीन माह आप रक्तदान नहीं कर सकते एवं ज्यादा लोगों के वेक्सीन लेने व् रक्तदान न कर पाने से आपात स्थिति पैदा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button