आपदा में राजनैतिक अवसर न तलाशे भाजपा:अरुण वोरा, BJP should not seek political opportunities in disaster: Arun Vora
दुर्ग / छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के बीच प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ दिए गए धरने पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने भारतीय जनता पार्टी को आपदा में राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए कई मुद्दे मिल सकते हैं किंतु यह समय कोरोना के विपक्ष की भूमिका निभाने की है। एक तरफ प्रधानमंत्री एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर कोरोना से लड़ाई लडऩे की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा धरने पर बैठ कर खानापूर्ति करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। रेमडीसीवर इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन तक प्रदेश में किसी तरह की दवाइयों की भी कोई कमी नहीं है। कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए ठोस कदमों की वजह से ही लगातार संक्रमण दर में गिरावट और ठीक होने वालों की संख्या में बढ़त दर्ज की जा रही है। जनता के लिए अगर भाजपा नेता अच्छा करना चाहते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री से वेन्टीलेटर्स, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू यूनिट व सामान कीमत पर वैक्सीन की आपूर्ति का आग्रह करना चाहिए। किसानों को 2500 रु समर्थन मूल्य के भुगतान की तरह ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी केंद्र सरकार ने राज्य पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ मढऩे का कार्य किया है जो बेहद दुर्भाग्यजनाक है। किंतु मुख्यमंत्री ने पूरी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की है जिसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। श्री वोरा ने भाजपा नेताओं को राजनीति को परे रखते हुए आम जनता के हित में एकजुट होकर काम करने की सलाह दी है।